दिवंगत सुबे के प्रथम ऊर्जा मंत्री सह डुमरी विधानसभा के तीन बार बतौर विधायक प्रतिनिधित्व करने वाले दिवंगत लालचंद महतो का शव यात्रा जैसे ही डुमरी अनुमंडल परिसर में पहुंचा लोगों की भीड़ उनके अंतिम दर्शनार्थ हेतु उमड़ पड़ी। बारी-बारी से आम आवाम तथा कई दलों के नेताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। राजकीय सम्मान के साथ दामोदर नदी तट पर लालचंद महतो का अंतिम संस्कार किया गया।

इस दौरान लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई तथा पूरा आसमान इस नारे से गूंजेमन हो उठा कि जब तक सूरज चांद रहेगा लालचंद तुम्हारा नाम रहेगा। जैसे ही झारखंड के पूर्व मंत्री लालचंद महतो की अर्थी उठी, लोग अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए। क्या पुरुष, क्या महिला, सबकी आंखें नम थीं। वहीं बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि उनके कार्यकाल में झारखंड के सभी गांव में विद्युतीकरण हुआ तथा लोगों को अंधकार में जीवन से छुटकारा मिला आज इनकी आकस्मिक मौत से झारखंड सहित डुमरी विधानसभा को गहरा झटका लगा है तथा यह अपने आप मे अपूर्णीय क्षति है। वहां उपस्थित अनेक दलों के नेताओं ने कहा कि लालचंद महतो लगातार हारने के बावजूद भी दलित पिछड़े और ओबीसी का आवाज बनकर गरजते रहे।

बता दें कि डुमरी विधानसभा से तीन बार विधायक रहे झारखंड के पहले ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी उम्र 72 साल थी। सूत्रों के मुताबिक रांची में उन्हें के लालपुर स्थित अमरावती अपार्टमेंट स्थित अपने आवास पर देर रात बाथरूम में चक्कर आया और वे गिरकर बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिवंगत लालचंद महतो के भाई चेतलाल महतो ने बताया कि पूर्व मंत्री की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights