डार्लिंग स्टार प्रभास की आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष। रामायण पर आधारित ये फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अब जबकि फिल्म की रिलीज में कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है, मार्केट में इसे लेकर काफी क्रेज दिख रहा है।

फिल्म में प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान और सनी सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं। विवादों में होने की वजह से कई बार फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन की गई, लेकिन अब यह दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है। बता दें, यह भारत की सबसे मंहगी फिल्म के तौर पर सामने आ रही है।

जबकि फिल्म अपनी रिलीज के करीब पहुंच चुकी है, इसके तेलुगु थिएट्रिकल राइट्स को भारी भरकम दाम पर बेचे जाने की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं।

लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो, आदिपुरुष ने रिलीज से पहले ही 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स को तेलुगु राज्यों, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी कीमत पर बेचा गया है। बताया जा रहा है कि आदिपुरुष के दो तेलुगु भाषी थियेट्रिकल राइट्स लगभग 170 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। यह एक सिंगल पॉइंट डील थी, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। खास बात है कि तेलुगु राज्यों में प्रभास का स्टारडम फैंस के सिर चढ़कर बोलता है।

वहीं, ‘आदिपुरुष’ को लेकर कुछ महीने पहले यह खबर आई थी कि नेटफ्लिक्स ने इसके राइट्स 250 करोड़ रुपये में खरीदे हैं, जिसमें सभी भाषाओं के अधिकार शामिल हैं। हालांकि, अबतक इस रिपोर्ट पर भी आधिकारिक मुहर नहीं लग पाई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights