देशभर में आज यानी गुरुवार 29 जून को ईज-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईद-उल-अजहा के अवसर पर ईदगाह समेत शहर की मस्जिदों में अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर मुल्क की खुशहाली और अमन के लिए दुआ की।
तो वहीं, ईद-उल-अजहा के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार 29 जून को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीच करते हुए लिखा,
ईद मुबारक! यह शुभ अवसर सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशहाली लाए।
वहीं, कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ईद की दिली मुबारकबाद। ये पावन त्यौहार सबके जीवन में ढेर सारी खुशियां, बरकत और अमन लेकर आए।’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ट्वीट कर ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी है।
खड़गे ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ईद-उल-अजहा का त्योहार त्याग, विश्वास और क्षमा के महान मूल्यों का प्रतीक है। इस खुशी के अवसर पर, आइए हम सभी भाईचारे के बंधन को मजबूत करने और एक शांतिपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और प्रगतिशील समाज का निर्माण करने का दृढ़ संकल्प लें। ईद मुबारक !’
ईद-उल-अजहा के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके देशवासियों को बकरीद की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा, ‘ईद-उल-अधा की शुभकामनाएं। यह दिन सभी के लिए खुशी और समृद्धि लाए। यह हमारे समाज में एकजुटता और सद्भाव की भावना को भी बनाए रखे। ईद मुबारक।’