बीआरएस ने अपनी शिकायत में कहा है कि, कांग्रेस नेता ने खासकर पार्टी अध्यक्ष केसीआर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कीं।
6 मार्च को थुक्कुगुडा में सार्वजनिक बैठक में राहुल गांधी ने कथित तौर पर कहा था कि, “आप जानते हैं कि आपके पूर्व मुख्यमंत्री (KCR) ने सरकार कैसे चलाई। उन्होंने हजारों लोगों के फोन टैप किए और जो खुफिया एजेंसियां, इनकम टैक्स एजेंसियां और यहां तक की पुलिस को दिए और उनका दुरुपयोग किया।”
बीआरएस नेता कर्ण प्रभाकर और दासोजू श्रवण ने पार्टी की ओर से चुनाव आयोग से शिकायत की है। बीआरएस ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी के बयानों पर फौरन जांच करने को कहा है। बीआरएस ने यह भी कहा है कि राहुल गांधी ने जो फोन टैपिंग केस पर कहा है, उनके बयान का आधार क्या था? उनसे इस बात के सबूत भी मांगे जाने चाहिए।
बीआरएस ने चुनाव आयोग से चुनाव नियमों का उल्लंघन करने के लिए राहुल गांधी को लोकसभा में चुनाव प्रचार करने से बैन कर की भी मांग की है। पार्टी ने आयोग से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कार्रवाई करने की भी अपील की।