अयोध्या के राम मंदिर को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ये धमकी दी है। इस बीच एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके बाद योगी सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जैश की तरफ से एक धमकी वाला ऑडियो भी सामने आया है। इस ऑडियो में आमिर नाम के आतंकी को कहते सुना जा सकता है कि हमारी मस्जिद को हटाकर मंदिर बनाया गया है।
जैश के आतंकी ने कहा कि हमारे तीन साथी कुर्बान हुए हैं और अब इस मंदिर को गिराना ही होगा। सरकार द्वारा अलर्ट जारी होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं। राज्य सरकार की तरफ से सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश भी जारी किये गए हैं।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब राम मंदिर को कोई धमकी मिली हो। इससे पहले भी दो-तीन बार अयोध्या के राम मंदिर पर हमले की धमकी दी जा चुकी है। पिछले साल भी आतंकियों ने धमकी दी थी। हालांकि बाद में पता चला कि ये धमकी फर्जी है।राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद श्रद्धालुओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं रामपथ पर ही संदिग्ध वस्तुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जैश द्वारा बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हर तरफ डर का माहौल है। हालांकि एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।