लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस की भारत जोडो न्याय यात्रा आज यानी 14 जनवरी से शुरू हो रही है। राहुल गांधी मणिपुर के थौबल से भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व करने वाले हैं। इस बीच, महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
वहीं, मिलिंद देवड़ा के पार्टी से रुकसत लेने पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान सामने आया है। कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस में कुछ ऐसे लोगों का कब्जा हो गया है, जो न तो सच सुनना चाहते हैं, न राम की बात सुनना चाहते हैं। जो श्रीराम और सच की बात, जमीनी हकीकत को बताने की कोशिश करेगा, उसे कांग्रेस छोड़नी पड़ रही है।भगवान राम के मंदिर के निमंत्रण को जिस तरह ठुकराने का काम किया गया है, मुझे लगता है कि उसका प्रकोप शुरू हो गया है। भगवान राहुल गांधी को आशीर्वाद दें…
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम कहते हैं कि पार्टी के जो नेता राम मंदिर के ‘मुहूर्त’ पर सवाल उठा रहे थे और विश्लेषण कर रहे थे, उन्हें कम से कम, यह तो पता होना चाहिए था कि ‘शास्त्रों’ के अनुसार ‘पंचक’ शुरू हो गया है। यह 18 जनवरी तक चलेगा। ‘पंचक’ के इन पांच दिनों के दौरान कोई भी अच्छा काम शुरू नहीं किया जाता है। इस अवधि के दौरान यह यात्रा शुरू की जा रही है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह इस यात्रा और राहुल गांधी को अपना आशीर्वाद दें।