अयोध्या यानी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। भगवान रामलला के गर्भ गृह का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को 12:20 मिनट पर भगवान रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आमंत्रण पत्र भी अब लोगों को भेज करके आमंत्रित किया जा रहा है।

अयोध्या के सभी वरिष्ठ संत और खेल जगत के सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली और फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या त्रेता युग की अयोध्या दिखाई देगी क्योंकि भगवान रामलला 500 वर्षों के बाद अपने घर में विराजमान होने जा रहे हैं। जिसको लेकर के पूरे देश में खुशी का माहौल है और हर किसी को 22 जनवरी 2024 का इंतजार है। इस बीच ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन लोगों को अयोध्या न आने की अपील की है।

चंपत राय ने लोगों से अपील की है कि जिन्हें आमंत्रण पत्र नहीं मिला है वो अयोध्या न आएं बल्कि अपने घर के पास ही बने मंदिरों में पूजा पाठ करें। या फिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों को घर पर बैठकर टीवी पर देखें। उन्होंने अपील की कि इस दिन लोग अपने घर के बाहर दीपक जलाकर दिवाली मनाएं।

चंपत राय ने रामलला मंदिर में विराजमान होने वाली प्रतिमा को लेकर बताया कि भगवान राम के बाल स्वरूप की प्रतिमा लगभग बनकर तैयार हो गई है। एक हफ्ते में फिनिशिंग का काम हो जाएगा. हर काम समय रहते पूरा कर लिया जाएगा। 22 जनवरी दिन सोमवार 2024 पोष शुक्ल पक्ष की द्वादशी भजन कीर्तन करिए। अभिजीत मुहूर्त है मृक्षरा नक्षत्र है सभी प्रकार से शुभ दिन है। आप सभी के परिवार का कल्याणकारी दिन है, भजन कीर्तन करिए, श्री राम जय राम जय जय राम का पाठ करिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights