नवरात्र में शहर में अनेक स्थानों पर रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है। इनमें से शहर की टाउन हाल की रामलीला, नई मंडी की रामलीला, पटेलनगर की रामलीला, कच्ची सडक पर आयोजित की जा रही रामलीला, रामपुरी की रामलीला के मंचन का आयोजन चल रहा है, जिसमें लोगों की भीड काफी मात्रा में दिखाई दे रही है।
सोमवार को टाउन हाल में धनुष यज्ञ व परशुराम लक्ष्मण संवाद की लीला का मंचन किया गया। टाउन हाल में आयोजित रामलीला मंचन में राजा जनक द्वारा सीता स्वयंवर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी राजाओं को निमंत्रण भेजा गया और सभी ने वहां उपस्थित होकर भगवान शिव के धनुष पर प्रत्यंचा चढाने का प्रयास किया, जिसमें सभी राजा विफल रहे। वहां उपस्थित भगवान श्रीराम ने शिव के धनुष को उठाकर उस पर प्रत्यंचा चढाई। रामलीला में उपस्थित लोगों ने भगवान राम के जयकारे लगाए। इसके बाद रामलीला मंचन में परशुराम व लक्ष्मण संवाद का मंचन किया गया।
मंगलवार को टाउन हाल से श्रीराम जी की बारात का आयोजन किया गया। श्रीराम बारात में मुख्य अतिथि ने बारात का शुभारंभ किया। श्रीराम बारात टाउन हाल से प्रारंभ होकर झांसी की रानी, बीएसएनएल ऑफिस, आलू मंडी, दाल मंडी, सर्राफा बाजार से होते हुए भगत सिंह से शिव चौक स्थित तुलसी पार्क पहुंची, जहां सीता स्वयंवर का आयोजन किया गया। शिव मूर्ति पर भगवान श्रीराम चन्द्र जी की बारात का स्वागत श्री श्याम परिवर सुखी संसार नई मंडी द्वारा किया गया। इसके पश्चात श्रीराम बारात टाउन हाल पहुंचकर सम्पन्न हुई।
शक्ति क्लब द्वारा आयोजित श्री राम लीला महोत्सव के अंतर्गत आज प्रभु श्री राम जी की बारात बड़े धूमधाम से श्रीरामला स्टेज इंदिरा कॉलोनी से इंदिरा कॉलोनी से प्रारंभ होकर अनेक मार्गों से होते हुए शिव मंदिर आनंदपुरी में भव्य सीता स्वयंवर का आयोजन किया गया। जनता ने बड़े उत्साह से श्री राम बारात में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के तत्वाधान में स्थानीय कलाकारों के द्वारा आयोजित किये जा रहे 48वें श्री रामलीला महोत्सव के पांचवें दिन गत रात्रि धनुष यज्ञ एवं लक्ष्मण परशुराम संवाद की लीला देखकर दर्शक रोमांचित एवं भाव विभोर हो गये। सीता स्वयंवर के लिए भव्य मंच सभी को आकर्षित कर रहा था। सीता स्वयंवर के बाद जब भगवान श्रीराम ने जनक जननी मां सीता को वरमाला पहनाई तो पूरा ग्राउंड जय श्री राम और सीताराम के जयघोष से गुंजायमान हो गया। सीता स्वयंवर लीला मंचन को देखने के लिए सर्द हवाओं के बीच भी दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी।
नई मंडी श्री रामलीला भवन में हो रही श्री रामलीला के पांचवें दिन मथुरा से आई श्री गिरिराज लीला संस्थान के कलाकारों द्वारा फुलवारी प्रसंग पुरवाशी राम मिलन श्री राम माली संवाद तथा धनुष प्राप्ति की लीला का सुंदर मंचन किया। आज की लीला का शुभारंभ लक्ष्मी ट्रेडर्स के स्वामी निकेत गोयल एवं वीरेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित तथा हनुमान जी की आरती कर किया लीला का मंच संचालन मोहनलाल गर्ग मास्टर जी द्वारा किया गया ।