श्रीरामजन्म भूमि में निर्माणाधीन दिव्य मंदिर में विराजित होने वाले रामलला के श्रीविग्रह निर्माण के लिए तीसरी शिला अयोध्या पहुंच गयी है। कर्नाटक के मैसूर से ही लाई गयी यह शिला पूर्व की शिलाओं से थोड़ी भिन्न व अलग खदान से निकलवाई गयी है। बड़े ही गोपनीय तरीके से यहां लाई गयी शिला को पूरी गोपनीयता बरतते हुए शुक्रवार की रात में विवेक सृष्टि में बनाई अतिरिक्त कार्यशाला में रखवा दिया गया है।
विवेक सृष्टि में तीसरी शिला का आज होगा पूजन
मिली जानकारी के अनुसार तीसरे विग्रह का निर्माण करने वाले कर्नाटक के ही प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज हैं। इन्हें पीएमओ कार्यालय की संस्तुति पर निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी है। योगीराज ने ही दिल्ली के कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का निर्माण किया है और इसके पहले केदारनाथ धाम में आदिगुरु शंकराचार्य महाराज के विग्रह का भी निर्माण किया था। इन दोनों मूर्तियों का अनावरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया और योगीराज को उनके कला- कौशल के लिए सम्मानित भी किया था। बताया गया कि योगीराज देर रात अयोध्या पहुंचेंगे और रविवार को शिला का पूजन कर विग्रह निर्माण का श्रीगणेश करेंगे।
केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक से लौटे तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय
हरिद्वार में हुई विहिप के केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने गये श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय के अलावा मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव एवं अन्य पदाधिकारी अयोध्या लौट आए हैं। विहिप केन्द्रीय मंत्री एवं मंदिर निर्माण प्रभारी राव ने बताया कि रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक 29- 30 मई को होगी जिसकी अध्यक्षता समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र करेंगे। वह यहां रविवार को निर्धारित समय से पहुंच जाएंगे।
इसी तरह 31 मई को पूर्वाह्न 11 बजे से तीर्थ क्षेत्र के बोर्ड आफ ट्रस्टीज की बैठक मणिराम छावनी में होगी जिसकी अध्यक्षता महंत नृत्यगोपाल दास महाराज करेंगे। विदित हो कि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत श्रीदास का 85 वां जन्मोत्सव समारोह भी शुरू हो गया है। इस समारोह में तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि के श्रीमुख से श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भी श्रीगणेश शुक्रवार से हो चुका है।
उडप्पी के पेजावर मठ पीठाधीश्वर जगद्गुरु माध्वाचार्य सहित अन्य ट्रस्टी भी आएंगे
श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के बोर्ड आफ ट्रस्टीज की 31 मई को होने वाली बैठक में 15 सदस्यों के सापेक्ष 14 सदस्यों के सम्मिलित होने की सहमति मिल गयी है। सुप्रीम कोर्ट में रामलला के अधिवक्ता रहे वयोवृद्ध विधिवेत्ता केशव पारासरन का आगमन संदिग्ध है। स्वास्थ्य कारणों से अशक्त पारासरन वर्चुअल रीति से बैठक में शामिल होंगे। उन्हें तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय ने लिंक भेज दिया है।
वहीं उडप्पी स्थित पेजावर मठ पीठाधीश्वर जगद्गुरु माध्वाचार्य स्वामी विश्वेश प्रसन्न तीर्थ, ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य, वयोवृद्ध संत युगपुरुष स्वामी परमानंद महाराज, बिहार के विहिप नेता कामेश्वर चौपाल के अलावा पदेन सदस्य भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सचिव ज्ञानेश कुमार प्रदेश के गृह सचिव संजय प्रसाद समेत जिलाधिकारी नीतीशकुमार शामिल हैं। इनके अतिरिक्त शेष सदस्य पहले से मौजूद रहेंगे।