उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है। अगले साल 2024 में 22 फरवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस समारोह में पीएम मोदी, आरएसएस चीफ मोहन भागवत समेत देश दुनिया की नामी हस्तियां मौजूद रहेंगी। इस बीच ट्रस्ट ने खुलासा किया है की जब से एफसीआरए का प्रमाण पत्र मिलने के बाद रामलला के खजाने पर कुबेर की कृपा बरस रही है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि कहते हैं कि, ”कुबेर की कृपा प्राप्त रामलला का खजाना हर दिन बढ़ रहा है। मंदिर लगभग तैयार है लेकिन खजाना बढ़ता ही जा रहा है। एफसीआरए का विदेश से धन के लिए अनुमति आवश्यक है। हम अपवाद नहीं बनना चाहते थे। हमने भी एक आवेदन दायर किया और एफसीआरए से प्रमाण पत्र प्राप्त किया और अब हमें विदेशों से भी धन मिलना शुरू हो गया है।
इस बीच अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के समय कड़ाके की ठंड रहेगी। ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए टेंट सिटी स्थापित की जा रही है। शीतकाल में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को देखते हुए टेंट सिटी का निर्माण इस प्रकार किया जाएगा कि श्रद्धालुओं को ठंड से राहत मिल सके।
इसके लिए गद्दे-कंबल का भी प्रबंध हो रहा है। यहां ठहरने वाले श्रद्धालुओं के लिए शौचालय व स्नान गृह के अतिरिक्त भोजन के लिए भंडारागृह व मेडिकल शिविर का भी प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एडीए की ओर से जो टेंट सिटी स्थापित की जा रही है वह ठेकेदारों द्वारा निर्मित की जाएगी।