सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस के बाद अब सनातन धर्म को लेकर बयान दिया है। मौर्य सोमवार को हरदोई पहुंचे थे, जहां हिंदू जागरण मंच ने काले झंडे भी दिखाए। इसके बावजूद स्वामी प्रसाद ने सनातन धर्म को लेकर ऐसा कह दिया कि विवाद बढ़ सकता है।
“बच्चे मां के पेट से पैदा होते हैं। फिर बच्चे ब्रह्मा के शरीर से 4 जगह से कैसे पैदा हुए? सनातन धर्म में ज्यादातर ढोंग और ढकोसला है। संघ और बीजेपी के लोग सनातन धर्म की एबीसीडी भी नहीं जानते हैं।” यह बात स्वामी प्रसाद मौर्य ने हरदोई में संविधान और आरक्षण संरक्षण सेना के कार्यक्रम में कही।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “जो सनातन का अर्थ नहीं समझते हैं, वह सनातन का गाल ज्यादा बजा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद सनातन धर्म में विश्वास करता हूं। सनातन जो शाश्वत है। लाखों साल पहले भी था, आज भी है। सनातन धर्म आगे भी रहेगा। पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है। यह सनातन धर्म है।
स्वामी प्रसाद ने कहा कि मां के पेट से बच्चा पैदा होता है, यह सनातन है। लेकिन कोई मुंह से पैदा करता है। हाथ से कोई पैदा करता है। जंघे से कोई पैदा करता है। यह सनातन धर्म नहीं है। यह सब ढकोसला है।