सरकार ने एक बार फिर पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। उत्तराखंड में करीब एक सप्ताह पहले भी शासन ने 23पीसीएस अफसरों के तबादले किए थे। पहली लिस्ट में भी कई एडीएम और एसडीएम के तबादले के आदेश जारी किए गए थे। इधर, शनिवार देर रात भी शासन ने सात पीसीएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इनमें दो एडीएम के अलावा एसडीएम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से एक ही जिले में जमे अफसर भी इसमें शामिल किए गए हैं। करीब एक सप्ताह के भीतर राज्य में 30 से अधिक पीसीएस अफसरों के तबादले हो चुके हैं। करीब एक माह पूर्व शासन ने कई आईएएस के भी तबादले किए थे। साथ ही वरिष्ठ आईपीएस के भी तबादले एक माह के भीतर हो चुके हैं। राज्य में अगले सप्ताह नगर निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने वाली है। उससे पहले शासन स्तर पर अफसरों के तबादले किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ और अफसरों के भी जल्द तबादले हो सकते हैं।

शासन ने शनिवार को उत्तराखंड में सात पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। नरेंद्र सिंह को अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल से अपर आयुक्त आबकारी, नगर निगम देहरादून के अपर आयुक्त वीर सिंह बुदियाल को अपर आयुक्त समाज कल्याण बनाया गया। आबकारी के अपर आयुक्त मोहन सिंह बर्निया को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। चम्पावत के एडीएम हेमंत वर्मा को अपर नगर आयुक्त देहरादून, अपर मेलाधिकारी हरिद्वार उत्तम सिंह चौहान को गढ़वाल मंडल का अपर आयुक्त, एडीएम हरिद्वार जयवर्धन शर्मा को एडीएम चम्पावत जबकि चम्पावत एसडीएम रिंकु बिष्ट को अल्मोड़ा एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights