समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर कई मुद्दों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने वक्फ बिल और राणा सांगा विवाद, सैयद सालार मसूद ग़ाज़ी की दरगाह पर लहराए भगवा झंडे को लेकर योगी सरकार जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने दावा किया कि 2027 में योगी सरकार की विदाई हो जाएगी दो साल बाद जब बीजेपी की सरकार चली जाएगी, तो गरीबी खत्म हो जाएगी।

रोजगार मुद्दे को लेकर योगी सरकार तंज कसते हुए कहा कि क्या सच में 52 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना से पैसा मिला ? उन्होंने कहा कि यदि एक प्राप्तकर्ता ने 2 लोगों को भी रोजगार दिया है तो प्रदेश में बेरोजगारी शून्य हो जाती है। उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि क्या योजना में 33 लाख करोड़ रुपया बांटा गया ? क्या इन लोगों ने जी एस टी रजिस्ट्रेशन कराया ? क्या इन लोगों ने कभी जीएसटी में कुछ योगदान दिया है ? अखिलेश कहा कि क्या इन सब सवालों का जवाब सरकार देगी या जी एस टी विभाग देगा। राणा सांगा विवाद पर उन्होंने कहा कि रामजी लाल सुमन के साथ अगर कुछ होता है, तो सीधे मुख्यमंत्री जिम्मेदार होंगे क्यों कि जो लोग उन पर हमले किए है उन पर मुख्यमंत्री का हाथ है।

 इस दौरान अखिलेश यादव की मौजूदगी में 3 बार के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद, पूर्व विधायक बख्शी तालाब सलाहुद्दीन सिद्दीकी, BKT के पूर्व विधायक सलाहुद्दीन सिद्दीकी, सोशल मीडिया एक्सपर्ट देव रंजन नागर, समेत कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की और 2027 में समाजवादी पार्टी को सत्ता में आने का दावा किया। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights