मुजफ्फरनगर। जिले के सदर विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने झांसी की रानी चौक की स्थित एसडी कन्या इंटर कॉलेज में परिवार सहित पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मतदाताओं के अंदर भारतीय जनता पार्टी को लेकर काफी उत्साह है और जिस तरह के काम उत्तर प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी ने किए हैं। एक सर्वांगीण विकास करने का काम किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि एक भरोसा सरकार के प्रति लोगों में कायम हुआ है। विश्वनीय से व्यापारियों में उद्यमियों में महिलाओं में बेटियों में छात्रों में छात्राओं में जो लगातार विश्वास कायम हुआ है उसी का परिणाम है। किसान बार मतदान का जनता पार्टी के पक्ष में हो रहा है।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सभी से अपील करता है कि कमल के फूल के पक्ष में मतदान करें।