आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा जिन्हें कथित तौर पर विशेषाधिकार के उल्लंघन के आरोप में राज्यसभा से शुक्रवार को निलंबित कर दिया था। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स जो पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, उस पर अपना बायो बदल दिया है। राघव ने अपने बायो में लिखा है ‘निलंबित संसद सदस्य, भारत’।
बता दें राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल से संबंधित एक प्रस्ताव में पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप में आम आदमी के सांसद राघव चड्ढ़ा को शुक्रवार को राज्य सभा से निलंबित कर दिया गया था। विशेषाधिकार समिति जब तक राघव चड्ढ़ा पर निष्कर्ष रिपोर्ट नहीं दे देती है तब तक आप नेता राघव चड्डा को निलंबित कर दिया गया है।
जिन पांच राज्यसभा सांसदों ने राघव पर दिल्ली सेवा विधेयक संबंधी प्रस्ताव में फर्जी उनके फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया है उनमें सस्मित पात्रा, एस फांगनोन कोन्याक, एम थंबीदुरई और नरहरि अमीन शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि राघव चड्ढा ने दिल्ली सेवा विधेयक से संबंधित प्रस्ताव में उनकी अनुमति के बिना उनका नाम शामिल किया था।
जिसके बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सांसदों की शिकायतें विशेषाधिकार समिति को भेज दीं। राघव को निलंबित करते हुए धनखड़ ने कहा कि मैं राघव चड्ढा को परिषद की सेवा से तब तक निलंबित करता हूं जब तक परिषद को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट का लाभ नहीं मिल जाती है।