विदेश मंत्री एस जयशंकर गुजरात से राज्यसभा की सीट के लिए होने वाले चुनाव के वास्ते सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।
जयशंकर रविवार को यहां पहुंचे थे। भाजपा की गुजरात इकाई के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने रविवार को बताया कि जयशंकर सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनका और गुजरात से दो अन्य राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है।
जयशंकर रविवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां गुजरात के मंत्री राघवजी पटेल और अहमदाबाद के महापौर किरीट परमार समेत भाजपा के कई पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
भाजपा ने उन तीन राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है, जिनके लिए 24 जुलाई को चुनाव होना है। फिर भी जयशंकर का नामांकन निश्चित है।
कांग्रेस ने गत शुक्रवार को कहा था कि वह गुजरात से राज्यसभा की तीन सीट के लिए होने वाले चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी क्योंकि 182 सदस्यीय विधानसभा में उसके पास पर्याप्त विधायक नहीं हैं।
गुजरात में पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड 156 सीट पर जीत हासिल की थी।
गुजरात से राज्यसभा की 11 सीट में से वर्तमान में आठ पर भाजपा और बाकी पर कांग्रेस का कब्जा है।
भाजपा के पास जो आठ सीट हैं, उनमें से एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। इन तीन सीट के लिए ही चुनाव होना है।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 24 जुलाई को होगा।