मुजफ्फरनगर। लंबे समय से चले आ रहे विरोध के कारण आखिरकार नावल्टी चौराहा खोल दिया गया। व्यापारियों ने कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास का घेराव कर अपनी समस्या से अवगत कराया। राज्यमंत्री ने एसएसपी संजीव सुमन से बातचीत की। कुछ देर बाद ही चौराहे को खोल दिया गया। लोगों को आसानी हुई है।
नावल्टी चौराहे से बकरा मार्केट, मिमलाना रोड, आबकारी मोहल्ला के साथ ही शामली और शाहपुर मार्ग पर पड़ने वाले गांवों के लोग आवागमन करते हैं। यातायात पुलिस ने नावल्टी चौराहे को पहले बैरिकेडिंग और बाद में रस्सा बांध कर बंद कर दिया था। इससे व्यापार भी प्रभावित हुआ। व्यापारी रस्सा हटवाने के लिए पिछले काफी दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे।
व्यापारियों ने संजय मिश्रा के साथ संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति बनाई और बुधवार को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल का घेराव किया। राज्यमंत्री ने एसएसपी से बातचीत की, जिसके बाद चौराहा खोल दिया गया। अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा, राकेश त्यागी, जनार्दन विश्चकर्मा, सतपाल मान, सुखवीर सिंह, शलभ गुप्ता, सुभाष मित्तल आदि मौजूद रहे।