जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस घटना में सेना के दो जवानों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद सेना, पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू अभियान जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि एंबुलेंस नियंत्रण रेखा के पास डुंगी गाला के करीब तब दुर्घटनाग्रस्त हुई, जब उसके चालक ने एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एंबुलेंस चालक और एक जवान की मौत हो गई। बचावकर्मियों ने उनके शव खाई से निकाल लिए हैं।