राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में महज एक दिन का समय बचा हुआ है। 3 दिसंबर को नतीजे आने से पहले ही नेताओं की धड़कने बढ़ गई हैं। वहीं, अब सबके मन में एक ही सवाल है कि क्या गहलोत सरकर दोबारा सत्ता में लौटकर रिवाज को तोड़ेगी या बीजेपी को बहुमत मिलेगा। हालांकि, यह पता 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद ही होगा।
वहीं, सट्टा बाजार के दावे और एग्जिट पोल की मानें तो इस बार राजस्थान में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे में तीसरे दल की दावेदारी बढ़ जाती है। इसी बीच बीएसपी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने एक बड़ा ऐलान दिया है।


बसपा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें वह कह रहे हैं कि 3 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आना है। बसपा ने बड़ी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा। जैसा कि दिखाई दे रहा है कि बसपा 18 से 20 सीटों पर मजबूत स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा था कि दो बार 2008 और 2018 में बिना शर्त के कांग्रेस को समर्थन दिया। लेकिन कांग्रेस ने दोनों बार कांग्रेस ने विधायकों को तोड़ने का काम किया है।

उन्होंने आगे कहा कि इस बार जो विधायक जीतकर आएंगे, उनका समर्थन किसी भी दल को बिना शर्त के नहीं देंगे। हम जीतने वाला विधायकों को मंत्री बनाएंगे। ऐसे में माना जा सकता है कि बसपा विधायक को मंत्री बनाने के शर्त पर किसी भी दल के साथ गठबंधन कर सकती है। चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के नजीते को लेकर गुरुवार शाम 8 एग्जिट पोल आए। इन 8 एग्जिट पोल्स में 5 ने भाजपा के सत्ता में आने के संकेत दिए हैं। बाकी ने कांग्रेस की वापसी का दावा किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights