मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ तथा तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के दौरान रविवार सुबह से ही मतगणना जारी है। मतगणना के दौरान शाम तक जो रुझान सामने आए हैं उनके अनुसार तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है।
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर आगे बढ़ रही है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर जश्न का माहौल है। जीतने वाले राज्यों के साथ ही दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी पार्टी कार्यालय पर भाजपा नेताओं द्वारा ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं।
वहीं तीनों राज्यों पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर है। ऐसे में कांग्रेस के यूपी के अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को दोपहर बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस की हार का कारण स्पष्ट किया। उन्होंने यह भी कहा कि आगे हम और मजबूती से खड़े रहेंगे।
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह राजनीति है और राजनीति में चीजें बनती बिगड़ती रहती हैं। निश्चित तौर से हम लोगों ने जो काम किया है उसका असर दिखाई देगा और 2024 में मजबूती के साथ हम लोग खड़े रहेंगे। आगे उन्होंने यह भी कहा कि जिन राज्यों में हम पीछे रह गए वहां हमसे जो कमियां हो गई और जो कमजोरी रह गई उसे हम ठीक करेंगे।
यह भी बता दें कि जिस दिन एग्जिट पोल जारी हुआ था उसे दिन वन इंडिया से विशेष बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष अजय राज द्वारा कहा गया था कि पांचो राज्यों में मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी का सुपड़ा साफ हो जाएगा। फिलहाल अजय राय के बयान से स्पष्ट होता है कि तीन राज्यों में करारी हार के बाद अब कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मजबूती से तैयारी में जुट जाएगी।