सहारनपुर /सरसावा/ कालेज में सुरक्षा के दृष्टिगत स्थापित होगा कन्ट्रोल रूम व बनेगी पुलिस चौकी मरीजों को देखने आने वालों के लिए बनेगा विजिटर पास। सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण की उपस्थिति में उनके कार्यालय कक्ष में राजकीय मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाओं पर निर्णय लिया गया। डीएम मनीष बंसल ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश और निकासी द्वारा पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएंगे। उन्होने अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एसपी देहात तथा प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज को संयुक्त रूप से कॉलेज का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरे एवं लाईट्स के स्थान चिन्हित कर संस्तुति के साथ रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि महिलाओं की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाया जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के मेन गेट पर 112 पीआरबी तैनात की जाएगी जो रात्रि में मेडिकल कॉलेज परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराएगी। इसी के साथ मेडिकल कॉलेज परिसर में एक पुलिस चौकी एवं एक कन्ट्रोल रूम बनाया जाएगा जो 24×7 संचालित रहेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉ0 सुधीर राठी उपस्थित रहे।