नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रही सयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आंदोलन करने पड़ेंगे किसानों की जमीनें छीनी जा रही है।
हमको अपने स्टेट में आंदोलन करने पड़ेंगे, गांव में कमेंटिया बनानी पड़ेगी, गांव में कमेटिया नहीं बनेगी तो जहां भीड़ को बुलाना है वहां भीड़ नहीं आएगी।
उन्होंने कहा कि एक प्रदेश में नहीं सभी प्रदेशों में किसानों के साथ प्रॉब्लम है कहा कि बीच में हम आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक गए वहां भी सरकारें किसानों की जमीन छीनने की पॉलिसी ला रही है इसलिए जरूरी है कि आंदोलन आंदोलन हो।