रमजान के पवित्र महीने का अंतिम रोजा रविवार को पूरा हो गया और सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन समेत मुस्लिम धर्मगुरुओं ने देश में शांति और भाईचारे की अपील की है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा, “रमजान का रोजा आज पूरा हुआ और कल ईद का पर्व मनाया जाएगा। संयोग से आज ही नवरात्र का पहला दिन भी है। इससे यही संदेश मिलता है कि ऊपरवाला भी चाहता है कि देश में शांति और सौहार्द्र बना रहे। सभी लोग मिलकर ईद को शांति से मनाएं।”

राष्ट्रीय इमाम संगठन के प्रमुख डॉ. उमर अहमद इलियासी ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “भारत विविधता में एकता का प्रतीक है। आज रमजान समाप्त हुआ और नवरात्र भी शुरू हो गया, यह दर्शाता है कि सभी धर्मों के उत्सव भाईचारे के साथ संपन्न होने चाहिए।”

उन्होंने देशभर के करीब पांच लाख इमामों से अपील की कि ईद की नमाज केवल मस्जिदों में ही अदा की जाए, सड़कों पर नहीं। उन्होंने कहा कि इससे यातायात और आम जनजीवन प्रभावित होता है, इसलिए सभी को मस्जिदों में नमाज अदा करनी चाहिए।

इसके साथ ही ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भी ईदगाह और मस्जिद के इमामों से खास अपील की है। उन्होंने कहा है कि ईद के मौके पर रोड और चौराहों में नमाज नहीं पढ़ी जानी चाहिए।

शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि ईद के मौके पर बच्चे, बुजुर्ग और नौजवान नमाज पढ़ने के लिए आते हैं। इस कारण जगह कम पड़ जाती है, तो लोग रोड पर नमाज पढ़ने लगते हैं। रोड पर नमाज न पढ़ी जाए। इसका एक तरीका यह है कि नमाजियों की भीड़ बढ़ने पर पारियों को बदलें। जरूरी नहीं है कि एक ही पाली में नमाज कराई जाए। एक पाली, दो पाली, तीन पाली में भी नमाज कराई जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि रमजान और नवरात्र का एक ही दिन पड़ना सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। धार्मिक नेता और समाजसेवी दोनों ने शांति, प्रेम और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की है। दिल्ली समेत पूरे देश में ईद के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं और बाजारों में भी रौनक देखी जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights