यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ध्वनि मत से अविश्वास प्रस्ताव के गिरने के बाद विपक्ष पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनद्रोही विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव की दुर्दशा यह सिद्ध करती है कि असत्य चाहे जितने स्वांग करे, विजय सत्य की ही होती है। उन्होंने कहा कि प्रचंड जन-विश्वास के प्रतीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 140 करोड़ जनता के विश्वास का बल है। उन्होंने लिखा कि यह ‘जन-विश्वास’ प्रचंड ‘जनमत’ के रूप में आगामी आम चुनाव-2024 में NDA को बड़ी जीत दिलाएगा।
बता दें की सदन में पिछले देश के सदन में मणिपुर और नूंह हिंसा को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहें हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एनडीए सरकार पर हल्ला बोल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के गठबंधन वाली I.N.D.I.A के अविश्वास प्रस्ताव पर आज अपना जवाब दिया है। पीएम मोदी के भाषण के बाद यह अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से गिर गया। कांग्रेस समेत विपक्ष ने पहले तो प्रधानमंत्री का भाषण सुना बाद में वो वॉकआउट कर गए। इसी के बाद यूपी के सीएम ने इस पर ट्वीट किया।