मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में फूड डिलीवरी ऐप से ऑनलाइन खाना मंगाना एक युवक को महंगा पड़ गया। युवक ने रविवार रात सागर रोड स्थित फोर सीजन होटल से स्विगी ऐप के जरिए खाना मंगवाया था लेकिन खाने को खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। दरअसल ऑनलाइन मंगाए गए खाने में एक कॉकरोच निकला जिससे युवक को उल्टियां होने लगीं।
खाने में मिला कॉकरोच
पीड़ित राहुल बिदुआ (34) के अनुसार उसने खाने में मिक्स वेज, दाल, चावल, रोटी, रायता और बटर पनीर मंगाया था। जब वह दाल खा रहा था तो उसमें एक कॉकरोच नजर आया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे उल्टियां होने लगीं। वह तुरंत अस्पताल में भर्ती हुआ।
होटल कर्मचारियों ने दी अजीब सफाई
जब राहुल ने होटल से संपर्क किया तो होटल कर्मचारियों ने अंधेरे का बहाना बनाते हुए कहा कि कॉकरोच बिजली न होने के कारण गिरा होगा। इस घटना से परेशान राहुल ने स्विगी ऐप से रिफंड लिया और इस मामले की शिकायत खाद्य विभाग में करने की बात कही।
खाद्य विभाग करेगा जांच
वहीं राहुल ने कहा कि वह इस घटना से काफी परेशान है और ऐसे लापरवाह तरीके से होटल को नहीं खाना भेजना चाहिए खासकर जब बात ग्राहकों की सेहत की हो। उन्होंने कहा कि यह खाने की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाता है। खाद्य अधिकारी वंदना जैन ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और अगर होटल की लापरवाही पाई जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला फूड डिलीवरी ऐप से मंगाए गए खाने की गुणवत्ता और सुरक्षा पर सवाल उठाता है और संबंधित अधिकारियों ने मामले की गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया है।