उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर समेत तमाम पदों से हटाए जाने के 24 घंटों के भीतर उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है. आकाश आनंद ने अपनी प्रतिक्रिया में अपने राजनीतिक भविष्य और मायावती को लेकर तमाम बातें कहीं हैं.
आकाश आनंद ने मायावती के फैसले के प्रति पूरा सम्मान दिखाया. उन्होंने कहा, मैं मायावती जी का कार्यकर्ता हूं और उनकी अगुवाई में ही पार्टी के लिए त्याग-समर्पण और निष्ठा का पाठ मैंने सीखा है. ये सभी बातें सिर्फ एक विचार नहीं, बल्कि उनके पूरे जीवन का मकसद है. बहनजी का फैसला मेरे लिए पत्थर की लकीर है. उनके फैसले का सम्मान है और उसके साथ खड़ा हूं. मायावती जी उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटाने का फैसला मेरे लिए निजी तौर पर भावनात्मक है. हालांकि यह एक बड़ी चुनौती भी है और कठिन परीक्षा भी है. लंबी लड़ाई है. कठिन वक्त में धैर्य और संकल्प के साथ ही आगे बढ़ा जा सकता है.