उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहा है। आए दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले करती रहती है। इसी बीच अब शनिवार को एक बार फिर करीब आधा दर्जन IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया हैं। जिनमें 6 जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए है।
शासन ने शनिवार देर रात हुए इस प्रशासनिक फेरबदल में आगरा, प्रयागराज, मथुरा, हमीरपुर, महोबा और मुरादाबाद में नए डीएम को तैनाती दी गई है। अब हुए नए बदलाव में आगरा जिले की कमान संभाल रहे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को प्रयागराज के डीएम का पदभार सौंपा गया है। यूपी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पदभार संभाल रहे भानु चंद्र गोस्वामी को आगरा का जिलाधिकारी पद दिया गया है। नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद पर तैनात मानवेन्द्र सिंह अब मुरादाबाद के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। वहीं, मुरादाबाद के डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह का तबादला अब मथुरा के डीएम पद पर और अपर आयुक्त गन्ना के पद पर तैनात राहुल पांडेय का तबादला डीएम हमीरपुर के रूप में हुआ है। इसके अलावा IAS अधिकारी ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास अधिकारी मृदुल चौधरी को अब महोबा का जिलाधिकारी का पद सौंपा गया है।
इससे पहले प्रशासन की ओर से शुक्रवार को 9 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर का नोटिस जारी किया गया था। जिसमें बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा को कुशीनगर का डीएम बनाया गया है। रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को बिजनौर का डीएम बनाया गया है। एटा के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल का ट्रांसफर करके रामपुर के डीएम की जिम्मेदारी दी गई है। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के सीईओ प्रेम रंजन सिंह को एटा का डीएम बनाया गया है। वहीं, ललितपुर के डीएम आलोक सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है। इसके अलावा कई और अधिकारियों के तबादले किए गए थे।