बिजली विभाग में समूह ग और समूह घ के ऐसे कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी है, जो पचास साल की उम्र पूरी कर चुके हैं और उनकी कार्यक्षमता ठीक नहीं है। ऐसे कर्मचारियों का परीक्षण करके उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति किए जाने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया जाना अधिक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से जारी किया गया है।
निगम ने पावर कारपोरेशन के पत्र का हवाला देते हुए ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार करने के निर्देश सभी मुख्य अभियंताओं, अधीक्षण अभियंताओं तथा अधिशासी अभियंताओं को दिये हैं। 50 साल की उम्र का आकलन विगत 30 सितंबर 2023 से किया जाएगा।
निदेशक कार्मिक विकास चंद्र अग्रवाल की तरह से विगत 26 अप्रैल को जारी किये गये आदेश में ऐसे कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति करने के लिये स्क्रीनिंग कमेटी का गठन करने के निर्देश दिये गये है। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इसी तरह से अन्य निगमों में भी पचास साल की उम्र को पूरा करने वाले कर्मचारियों की सूची तैयार होगी। सूची बनने के बाद गठित कमेटी इनकी कार्यकुशलता का आकलन करके अपनी रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर अयोग्य कर्मचारियों की छंटनी होगी।