यूपी में शुक्रवार 26 जनवरी को भी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में आज भी मौसम शुष्क ही रहने के आसार हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोहरे, शीत दिवस और शीत लहर की ट्रिपल मार लोगों को परेशान कर सकती हैं। मौसम विभाग ने आज कई स्थानों पर घने से बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। राज्य के कई स्थानों पर शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की संभावना है, जबकि पश्चिमी यूपी के कई स्थानों पर शीतलहर चलने का अलर्ट हैं।
ठंड से राहत के आसार नहीं
उत्तर प्रदेश में 27,28 और 29 जनवरी को भी कोहरा छाए रहने और गंभीर शीत दिवस की संभावना है। हालांकि न्यूनतम तापमान में फिलहाल कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। पिछले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में मामूली सी वृद्धि हो सकती है। राज्य में सबसे कम तापमान चुर्क और कानपुर में 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
इन जिलों में शीत दिवस का रेड अलर्ट
यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्दार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर और सोनभद्र में गंभीर घने कोहरे और भयंकर कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया गया है।