उत्तर प्रदेश में मिचौंग तूफान ने दस्तक दे दी है। तूफान की वजह से प्रदेश में बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है। राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में इस तूफान के असर देखने को मिला। यहां सोमवार को रिकॉर्ड बारिश हुई और आज भी सुबह से लगातार धीमी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से ज्यादातर इलाकों में तेजी से तापमान में गिरावट देखी जा रही है। जिस कारण ठंड भी बढ़ रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी और यह सिलसिला आने वाले एक दो दिनों तक जारी रहेगा।
जानकारी के मुताबिक, चक्रवातीय दबाव के चलते राजधानी लखनऊ में रविवार देर रात करीब ढाई बजे से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला 20 घंटे तक चला। इस दौरान हुई 17 मिमी बारिश ने दिसंबर में पानी गिरने का बीते 12 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, आगरा, कानपुर, बरेली में देर रात से रुक रुक के बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे यानी 7 दिसंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है। साथ ही 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।
इन जिलों में आज होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज कानपुर देहात, जालौन, कानपुर, लखनऊ, इटावा, औरैया, हरदोई, बाराबंकी, उन्नाव, अमेठी, रायबरेली, बस्ती, सुल्तानपुर, अयोध्या, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, गोंडा, कुशीनगर, अंबेडकरनगर में बारिश हो सकती है।
इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
विभाग के अनुसार, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस, मुरादाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर में आज घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं, 7 से 10 दिसंबर के बीच तापमान में परिवर्तन होगा। बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।कहीं धूप और कहीं कोहरा छाया रहेगा। आने वाले दिनों में ठंड भी बढ़ेगी।