घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की मार झेल रहे प्रदेशवासियों को अब बारिश भी सताएगी। दरअसल, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मध्य प्रदेश से सटे इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश का यह दौर 5 जनवरी तक चलेगा। इसकी वजह से रात के तापमान में गिरावट का दौर थमेगा। इसके साथ चल रही उत्तरी पश्चिमी हवाओं से ठंड में इजाफा हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी करीब 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई। मौसम विभाग ने बुधवार से बारिश का आसार जताया था, जो सही निकला। कानपुर में देर रात हुई बारिश से ठंड में इजाफा हो गया है। वहीं, वाराणसी में आज से बारिश शुरू हो गई है। बारिश की वजह से ठंड में काफी बढ़ गई है।
ताजनगरी आगरा में सीजन की सर्दी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। वहीं, यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर और उसके आसपास इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि 3 से 5 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है, जिसकी वजह से ठंड बढ़ेगी। हालांकि 6 जनवरी के बाद से मौसम धीरे-धीरे सामान्य होगा और न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी।