एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मुरादाबाद में खेत से चारा लेकर आ रहीं तीन बहनों के साथ सरेराह छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर उनसे मारपीट की गई। आरोप है कि एक बहन को घर में घसीटकर ले जाने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर गुस्साए दबंगों ने एक युवती के कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया। पुलिस ने चार भाइयों समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पीड़ित (एक बहन) के अनुसार सोमवार दोपहर वह अपनी दो बहनों के साथ खेत से चारा ला रही थीं। रास्ते में अमित अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। उसने तीनों को आवाज देकर रोका। उसने अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दीं। जब तीनों बहनों ने विरोध किया तो उसने एक का हाथ पकड़ लिया।
जब इस बात का विरोध किया तो उसने धमका दिया कि खामोश रहो। नहीं तो तुम्हारे साथ भी वही करेंगे तो कोलकाता में हुआ है। तुम हमें जानती नहीं हो और हमारा खानदान भी तुम्हे पता है कि कितना बड़ा है। हमारा कुछ बिगाड़ना भी मुश्किल है।

इतना कहने के बाद उसने फिर शरीर पर नोंच लिया। इस दौरान उसके भाई शिवम, विनीत, अभय व अन्य युवक भी आ गए। एक महिला ने हाथ पकड़कर अंदर घर में घसीटने का प्रयास किया। इतना ही नहीं बहन को निवस्त्र भी कर दिया। चीख पुकार मचने पर राहगीर रुके तो दबंग धमकाने लगे कि अगर किसी से शिकायत की तो अच्छा नहीं होगा।

घटना से दोनों बहनें बुरी तरह रोने लगीं। कपड़े बदले इसके बाद सीधे मझोला थाने पहुंची। पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश भी दी। लेकिन, वो वहां नहीं मिले।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights