उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल रहा है, कही धूप हो जाती है तो कही बारिश। पिछले कुछ दिनों से कई इलाकों में बारिश हो रही है। कल भी कई जिलों में जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम सुहावना रहेगा। आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी और यह सिलसिला 26 सितंबर तक जारी रहेगा।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कल राजधानी लखनऊ समेत अयोध्या, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर में बारिश हुई।अयोध्या में करीब 4 घंटे तक बारिश हुई। जिससे मौसम में काफी बदलाव आ गया। आज यानी गुरुवार को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना हैं। जबकि पूरे यूपी में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना जताई गई हैं। इसके अलावा कल शुक्रवार को भी कई जगहों पर बरसात होती। फिलहाल 26 सितंबर तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई जा रही है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आज बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, उन्नाव, श्रावस्ती, गोंडा, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, महोबा, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, और बलिया में कई जगहों पर बारिश हो सकती है। वहीं, कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।