हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर बेखौफ बदमाशों ने सपा नेता ने घर में घुसकर उनकी पत्नी को ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया। जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। आनन- फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक मामला नगर कोतवाली के सामिया गार्डन का है। जहां पर हापुड़ के प्रमुख प्रॉपर्टी कारोबारी और समाजवादी पार्टी के नेता जहीर सलमानी अपने परिवार के साथ बुलन्दशहर रोड़ स्थित सामिया में परिवार सहित रहते हैं। सुबह वह किसी काम से घर से निकले थे। शनिवार दोपहर घर में अकेली उनकी पत्नी थी। तभी दिनदहाड़े बदमाशों उनके घर में घुस कर गोलीमार कर हत्या कर दी।
सूत्रों की मानें तो बदमाशों ने सपा नेता के घर में घुसकर कई राउंड फायरिंग की। जिसमें कई गोलियां सपा नेता की बीवी को लगी। इस घटना के बाद पुलिस को सूचित की गया। सूचना मिलने के बाद आला अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की तलाश में जुट गई है।