बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित कराई जाने वाली वर्ष 2025 की हाई स्कूल /इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं हेतु परीक्षा केंद्रों के संबंध में बैठक की जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि जिन परीक्षा केंद्रों का चयन किया जाना है उनका आवश्यक निरीक्षण कर लिया जाए ।
जिलाधिकारी ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटर की परीक्षाओं को शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता तथा विधि व्यवस्था अक्षुण्ण रखने एवं नकल की दुष्प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों पर प्रधानाचार्य कक्ष में, प्रवेश द्वार सहित प्रत्येक कक्ष में दोनों तरफ से वायस रिकॉर्डर युक्त सी०सी०टी०बी० कैमरा एवं रिकार्डिंग हेतु डी०वी०आर० तथा पारदर्शितापूर्ण, नकल विहीन परीक्षा कराये जाने एवं उसकी वेबकास्टिंग द्वारा मॉनिटरिंग किये जाने के उद्देश्य से वॉयस रिर्काडरयुक्त सी०सी०टी०वी० कैमरे की डी०वी०आर० के साथ राऊटर की व्यवस्था, परीक्षा केन्द्र पर वॉयस रिकार्डरयुक्त सी०सी०टी०वी० कैमरे के डी०बी०आर० में रिकार्डिंग क्षमता कम से कम 30 दिनों तक की होनी अनिवार्य चाहिए।,परीक्षा केन्द्र पर राऊटर लगवाये जाने के पश्चात् पारदर्शितापूर्वक परीक्षा संचालन की वेबकास्टिंक व्यवस्था हेतु परीक्षा केन्द्र में लगे डी०वी०आर० का स्टेटिक आई०पी० एड्रेस उनकी यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड सहित सौलबन्द हो ,परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे कट्रोल रूम से कनेक्ट करने हेतु अपने विद्यालय के किसी भिज्ञ कर्मचारी अथवा सम्बन्धित टेक्नीशियन को इस कार्यालय में भेजकर कंट्रोल रूम से कनेक्टीविटी सुनिश्चित कराये। परीक्षा केन्द्र के सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम से कनेक्ट कराने की जिम्मेदारी संबन्धित केन्द्र के प्रधानाचार्य की है, हाईस्पीड ब्रॉडबैण्ड कनेकश्न की व्यवस्था ,परीक्षा केन्द्र पर स्थायी विद्युत की व्यवस्था। इसके साथ ही परीक्षाओं के निर्वाध सचालन तथा निर्वाध वेबकास्टिंग हेतु वैकल्पिक पर्याप्त विद्युत व्यवस्था के लिए पृथक से जनरेटर प इन्वर्टर की व्यवस्था।
परीक्षा केन्द्र पर प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा एवं गोपनीयता अक्षुण्ण रखे जाने हेतु तथा उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित एवं समुचित रख-रखाव के लिए कम से कम दो लोहे की अलमारियों सहित स्ट्रॉग रूम की व्यवस्था।
परीक्षा केन्द्रो के परीक्षा कक्षों की खिडकियों में स्टील लोहे की जाली के साथ ही मजबूत पल्ले लगवाये जाने की व्यवस्था, परीक्षा केन्द्र पर आवंटित परीक्षार्थियों की संख्यानुसार परीक्षा कक्षों में शासनादेशानुसार परीक्षार्थियों को बैठाये जाने की समुचित व्यवस्था. परीक्षा केन्द्र पर अग्निश्मन के संसाधन यथा फायर एक्सटीग्विशर, पानी की बाल्टियां एवं रेत आदि की व्यवस्था। सभी अग्निश्मन यत्र नवीनीकृत एवं क्रियाशील होने चाहिए उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधा होनी चाहिए ।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 स्वतंत्र, निष्पक्ष ,पारदर्शी सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं 2025 की परीक्षा हेतु जनपद बागपत में हाई स्कूल के 13550 व इंटरमीडिएट के 14578 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं गत वर्ष की बोर्ड परीक्षा से हाई स्कूल के 1235 एवं इंटरमीडिएट के 473 परीक्षार्थी कम पंजीकृत है। जनपद में गत वर्ष 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया है कि जो कमियां अभी नजर आ रही इन्हें तत्काल दुरुस्त किया जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त /राजस्व पंकज वर्मा ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी ,एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा, एसडीएम बड़ौत मनीष यादव सहित जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी सहित आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights