बरेली। बारादरी के हरूनगला यूपी बड़ौदा बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक ने लाखों का घपला किया। फर्जी हस्ताक्षर से रुपये निकाले। जब नए शाखा प्रबंधक ने जांच कराई तो धोखाधड़ी का मामला पकड़ा गया। बारादरी थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बारादरी हरूनगला यूपी बड़ौदा बैंक शाखा प्रबंधक देश दीपक वर्मा ने बताया कि शाखा में विभागीय जांच पड़ताल में सामने आया है कि पूर्व में कार्यरत शाखा प्रबंधक सन सिटी विस्तार वैभव फेज निवासी अजय मेहरा 29 मार्च 2022 से 25 जनवरी 2023 में 1198318 रुपये का घपला किया।
उनके द्वारा स्वीकृत व वितरित किए गए सात ऋण दस्तावेजों के साथ संलग्न ऋण स्वीकृत पूर्व स्थलीय निरीक्षण आख्या, मूल्यांकन पत्र आदि पर ऋण अधिकारी के हस्ताक्षर फर्जी पाए गए हैं। सभी ऋण दस्तावेज अजय मेहरा ने भरे है। ऋण अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर किए।

धोखाधड़ी और जालसाजी करते हुए कूटचरित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार किए और सरकारी धन का गवन किया। उन्होंने बारादरी पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिवन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। अरोपी पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights