उत्तर प्रदेश के हापुड़ के एक गांव में नागिन का साया है मंडरा रहा है। इस गांव में इन दिनों खौफ का माहौल है क्योंकि नागिन ने अब तक पांच लोगों को अपना शिकार बनाया है। बताया जा रहा है कि सूरज ढ़लते ही नागिन अपने बिल से बाहर आती है और गांववालों को अपना शिकार बनाती है। नागिन अब तक पांच लोगों को डंस चुकी है। शुक्रवार को नागिन ने एक महिला को अपना शिकार बनाया, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
गांववालों में सांप का डर बढ़ता जा रहा है। कई परिवार अपने घर में ताला लगाकर रिश्तेदारों के घर रहने चले गए। गांव में रहने वाले अजब सिंह की पत्नी उमेश कुमारी अपने घर में रोजाना के कामकाज निपटा रही थी। अचानक से उनके हाथ में दर्द होने लगा और वह काम करने में असमर्थ हो गईं। बेहोश होकर वह जमीन पर गिर गईं। ये हालत देखकर महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
वन विभाग ने पूरे इलाके में सांप को पकड़ने के लिए घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद सांप को पकड़ लिया गया। वन विभाग ने नागिन की पुष्टि नहीं की है लेकिन गांव वाले सांप को नागिन बता रहे हैं। गांव वालों को डर है कि गांव में ऐसे और भी जहरीले सांप हो सकते हैं, क्योंकि अब तक सांप ने छह लोगों को अपना शिकार बनाया है।