उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के समाजवादी पार्टी ने अपने 19 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, डिंपल यादव, अवधेश प्रसाद, जया बच्चन, लालजी वर्मा, राम अचल राजभर समेत 19 लोगों को स्टार प्रचारक बनाया है। यह सभी चुनाव के लिए जनसभाएं कर चुनावी माहौल तैयार करेंगे।
देखें लिस्ट…
इन सीटों पर होगा चुनाव
बता दें कि यूपी की नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होने हैं। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। जिन विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी (आंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं।
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) के उम्मीदवार उतारने के ऐलान किया। जिसके बाद कांग्रेस ने सपा का साथ दिया है और कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट होकर उपचुनाव में उतरेगा। कांग्रेस ने यह भी कहा कि उसके नेता सहयोगी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ “संयुक्त अभियान” चलाएंगे। समाजवादी पार्टी अपने ‘साइकिल’ चुनाव चिन्ह पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अजय राय ने कहा, “हम 2024 के लोकसभा चुनावों में गठित एक अभियान की तर्ज पर एक सुचारू अभियान सुनिश्चित करने के लिए समन्वय समितियों का गठन कर रहे हैं।” यह कदम संभवत यह सुनिश्चित करने की इच्छा से प्रेरित है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच ‘भ्रम’ के कारण गठबंधन जमीनी स्तर पर बिखर न जाए, जिनमें से कई ने स्वीकार किया कि वे कांग्रेस के ‘पीछे हटने’ के कदम से हैरान हैं।