एनडीए के सहयोगी निषाद पार्टी ने भाजपा से नाराजगी की खबरों के बीच बड़ा बयान दिया है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री संजय निषाद ने कहा है कि उनकी पार्टी यूपी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की खुलेआम समर्थन करेगी। उन्हें सीट नहीं जीत चाहिए। दरअसल, संजय निषाद ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हम उपचुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि हमें सीट नहीं जीत चाहिए।

इस दौरान संजय निषाद ने कहा कि ‘मेरी हमेशा एक विचारधारा रही है कि हमें हमें सीट नहीं जीत चाहिए और हम उस जीत के सहारे में समाज को बहुत कुछ दे सकते हैं। उस जीत की देन रही है कि 2017 में मैं चुनाव लड़ा था और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस-सपा-बसपा को हटना पड़ा, जो कि एक इतिहास था। इसके बाद आपने 2018, 19 फिर 2024 और 24  में भी ऐतिहासिक जीत आपने देखी।’ उन्होंने कहा, ‘आज हमें इस उपचुनाव में जीत चाहिए.हम खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं कि हमें लेकर विपक्ष के लोग भी ट्वीट कर रहे हैं. कभी देश की बड़ी पार्टी रही कांग्रेस उत्तर प्रदेश में आज वो भी कह रही है कि हमें जीत चाहिए, सीट नहीं। मैं तो निषादराज का वंशज हूं, हम जीत के लिए आए हैं।’

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights