ठाकुरद्वारा कस्बा निवासी एक युवक यूट्यूब पर खबरों का चैनल चलाता है। आरोप है कि तथाकथित पत्रकार इसकी आड़ में अवैध वसूली करता है। बीते दिनों उसने अपने एक साथी के साथ काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर तिकोनिया बस स्टैंड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस वालों के पास पहुंच गया। उस समय टीएसआई कृष्णपाल सिंह अपने हमराही के साथ एक चालान काट कर नकद जमा करके रसीद दे रहे थे। यूट्यूबर ने उसी दौरान पैसे लेते हुए उनकी वीडियो बना ली। बाद में टीअसआई के हमराही को वीडियो भेज कर हर महीने दस हजार रुपये देने को कहा। साथ ही धमकी दिया कि यदि रकम नही दी तो वीडियो वायरल कर देंगे। जिसके बाद टीएसआई ने इसकी शिकायत ठाकुरद्वारा थाने में करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने, ब्लैकमेलिंग आदि का आरोपी लगाया है।
ठाकुरद्वारा थाने के प्रभारी एसएचओ कृष्ण कुमार ने बताया कि एक शिकायत मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी यूट्यूबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights