यूट्यूब के जरिए अपनी अलग पहचान बनाने वाले यूट्यूबर अमित भड़ाना को जान से मारने की धमकी मिली है। अमित भड़ाना के भाई ने थाना सेक्टर 49 में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर उनके घर और ऑफिस का पता भेज कर लिखा कि उसे परिवार के बारे में सारी जानकारी है। अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि दिल्ली के मुखर्जी नगर में शूटिंग कर रहे उसके भाई अमित बढ़ाना को वह जान से मार देगा।
अमित बढ़ाना के भाई सुधीर कुमार ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना से कम 49 में मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस का कहना है कि जिस नंबर से कॉल और मैसेज आए हैं उस फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाकर आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वही फोन पर धमकी मिलने के बाद अमित भड़ाना का परिवार सहमा हुआ है ।
अमित भड़ाना एक प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूबर और कॉमेडियन हैं जिन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर काफी लोकप्रियता हासिल की है। 24.4 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर के साथ , अमित भड़ाना ने खुद को भारत में एक सफल YouTubers के रूप में स्थापित किया है।