पुलिस ने हल्द्वानी में कैश बांटते हुए सलमान खान को हिरासत में लिया है। पूछताछ में वह पैसों का हिसाब किताब नहीं दे पाया है। आरोपी सलमान खान हैदराबाद का रहने वाला है। हल्द्वानी हिंसा में प्रभावित क्षेत्र वनभूलपुरा में नोटों की गड्डियां बांट रहा था। इंस्टाग्राम पर अपलोड कई वीडियो में वह भड़काऊ बातें भी करता दिख रहा है। पुलिस अब उसकी पूरी कुंडली खंगालने में जुटी है।
सलमान खान के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि वह हैदराबाद यूथ कवरेज (एचआईसी) नाम का एनजीओ चलाता है। 12 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले सलमान ने इंस्टाग्राम पर कई वी‌डियो डाले हैं, जिसमें वह लगों को पैसे बांटते दिख रहा है। हल्द्वानी हिंसा को लेकर उसने कई भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पता चला कि हैदराबाद साइबर पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है। हैदराबाद साइबर पुलिस ने 26 मार्च 2021 को एक फेसबुक पोस्ट डाला था। पोस्ट में कहा था कि हैदराबाद के हुमायूं नगर में रहने वाला सलमान खाबन बीमार लोगों की मदद के नाम पर लोगों से अवैध तरीके से पैसे हासिल कर रहा था। सलमान खान पर लोगों में भय पैदा करने का आरोप लगाया गया था। उसके खिलाफ 29 जुलाई 2020 को गिरफ्ततार किया गया था। 19 मार्च 2021 को भी उसे एहतियात के तौर पर हिरासत में रखा गया था। हल्द्वानी पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी। पूछताछ में पता लगाएगी कि रकम कहां से और कैसे आई। सवाल यह भी उठता है कि वह हैदराबाद से दिल्ली फ्लाइट से आया तो इतना कैश कैसे लेकर आया। वह कैश हैदराबाद से लेकर आया था या हल्द्वानी में ही इसकी व्यवस्‍था की थी।
हल्द्वानी पुलिस अब उससे पूछताछ करके यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके पास यह रकम कहां से और कैसे आई। सवाल यह भी उठता है कि वह हैदराबाद से दिल्ली फ्लाइट से आया तो इतना कैश कैसे लेकर आया। वह कैश हैदराबाद से लेकर आया था या हल्द्वानी में ही इसकी व्यवस्था की थी इसकी भी पड़ताल की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights