भुता क्षेत्र में एक युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह उसका शव लहूलुहान हालत में खेत में पड़ा मिला। युवक के तीन दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गये थे। घटना के बाद से तीनों फरार हैं। मृतक के परिवार वालों ने दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। एसपी साउथ मानुष पारिक, सीओ फरीदपुर के साथ भुता पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
खेत पर पहुंचे परिवार वाले बेटे का लहूलुहान शव देखकर परेशान हो गये। गम में उनकी आंखें नम हो गईं। इसके बाद थानाध्यक्ष भुता सतीश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उसकी जांच पड़ताल की। बरेली से फॉरेंसिक टीम बुला ली गई। एसपी साउथ और सीओ फरीदपुर गौरव सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये बरेली भेज दिया। भुता पुलिस ने आरोपियों के करीबियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।