भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। इसी बीच माहौल बिगाड़ने वालों द्वारा की जा रही साजिशों और फैलाई जा रही अफवाहों की भी खबरे सामने आ रही है। संतकबीरनगर के विधियानी मोहल्ले में भी रहने वाले एक युवक ने पाकिस्तान का समर्थन किया है। उसने पाकि के समर्थन में अपने व्हाट्सअप पर पांच स्टेटस लगाया है। जिसके बाद गांव के लोग गुस्से से भड़क गए और उसकी जमकर पिटाई कर दी। 

ये लगाया स्टेटस 
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के सहसराव माफी गांव का एक युवक रोजन अली रहता है। वो नाई का काम करता है। तनाव के बीच उसने अपने व्हाट्सअप पर पांच स्टेटस लगाए। इन स्टेटस में लिखा था कि पाकिस्तान के साथ युद्ध के बाद क्या होगा। इसमें उसने अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, सलमान खान, करीना कपूर समेत कई फिल्म अभिनेताओं के हाथ में पाकिस्तान का झंडा लेकर लहराते हुए दिखाया था।उसने अपने स्टेटस में लिखा, पाकिस्तान आफ्टर वार…, एक स्टेटस में सफेद रंग की पाकिस्तान लिखी हुई टीशर्ट पहने हुए स्टेटस लगाया था और हाथ में नंगी तलवार थी।  

जमकर हुई पिटाई 
उसके स्टेसट लगाने की बात पूरे नगर में फैल गई। जिसके बाद कुछ राष्ट्रवादी युवा उसके पास पहुंच गए और स्टेसट के बारे में पूछा। तभी उसने आगे से कहा कि मेरी मर्जी मैं जो मर्जी करू।’ इसके साथ ही उसने ये भी कह दिया कि युद्ध के बाद इस धरती पर पाकिस्तान का कब्जा होगा। इतना सुनते ही लोग भड़क गए और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights