यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। मंगलवार को उसे पटना के सिविल कोर्ट में पेश करना है। पटना में आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष के खिलाफ 4 केस दर्ज किए हैं।

मंगलवार को कोर्ट में इसी मामले की सुनवाई होगी। सोमवार को मनीष को पुलिस बेतिया में पेशी के बाद पटना लेकर आई थी। उसे रातभर पटना की बेऊर जेल में रखा गया था। मनीष के भाई करन कश्यप ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जब पुलिस मनीष को लेकर बेऊर जेल पहुंची तो जेल प्रशासन ने उसे लेने से इनकार कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद एक रात के लिए जेल प्रशासन ने मनीष कश्यप को पटना के बेऊर जेल में रखने को राजी हो गई।

कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस सोमवार को तमिलनाडु से लेकर बिहार पहुंची। यूट्यूबर मनीष कश्यप को बेतिया के न्यायालय में सुनवाई के लिए पेश किया गया। बेतिया व्यवहार न्यायालय में मनीष कश्यप को बीजेपी विधायक से रंगदारी मांगने और बैंक मैनेजर से अभद्रता के मामले में अलग-अलग कोर्ट में पेश किया गया। बेतिया से उसे पेशी के लिए पटना भेज दिया गया। जहां पटना का बेऊर जेल प्रशासन पहले उसे रखने को तैयार नहीं था। लेकिन, काफी जद्दोजहद के बाद जेल प्रशासन ने मनीष कश्यप जेल में रखा।

जेल प्रशासन भी मनीष को लेकर असमंजस की स्थिति में था। दरअसल कोर्ट के अनुसार उसे बेतिया जेल में रखना था जबकि उसे बेउर जेल में रखने की बात की जा रही थी। जेल प्रशासन की कार्य प्रणाली को लेकर मनीष कश्यप के भाई करन कश्यप ने उनकी सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इसमें मनीष कश्यप की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि न्यायालय के आदेश के बावजूद भी जेल प्रशासन मनीष कश्यप को दिनभर एक जेल से दूसरे जेल घुमाता रहा। आखिर उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है।

यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और उसका वीडियो वायरल का आरोप है। इसको लेकर तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। दर्ज मामला के आधार पर तमिलनाडु की पुलिस मनीष कश्यप को अपने साथ तमिलनाडु ले गई थी। वहां से उन्हें मदुरई के एक जेल में रखा गया था। सोमवार को एक मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप को बेतिया लाया गया था। न्यायालय में पेशी हुई थी। सोमवार की देर शाम न्यायालय के आदेश पर मनीष कश्यप को पटना के बेऊर जेल भेज दिया गया है।

मनीष कश्यप को सुरक्षा की दृष्टि से पटना के बेऊर जेल में रात्रि विश्राम के लिए रखा गया है। मंगलवार को पेशी के बाद क्या होता है। अभी इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। चूंकि तमिलनाडु की पुलिस उसे लेकर आयी है। लिहाजा पेशी के बाद वहां की पुलिस उसे फिर अपने साथ लेकर जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights