भाजपा ने शुक्रवार को कांग्रेस पर कर्नाटक में कॉन्ट्रैक्ट जिहाद करने का आरोप लगाया। राज्य विधानसभा ने सरकारी अनुबंधों में मुसलमानों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण की अनुमति देने वाला विधेयक पारित किया है। भाजपा ने इसे ओबीसी, एससी और एसटी के अधिकारों का उल्लंघन बताया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य सरकार के फैसले को आगे बढ़ाया। उन्होंने आरोप लगाया कि वह मुस्लिम कोटे की बैसाखी का इस्तेमाल अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि इसके बिना वह कुछ नहीं कर पाएंगे।

संबित पात्रा ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा में आज कर्नाटक सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता विधेयक में संशोधन के साथ पारित किया गया है। इसका मतलब यह है कि आज से कर्नाटक में जो सरकारी ठेके हैं, उन ठेकों में 4 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि ये जो मुस्लिमों को 4 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, वो ओबीसी कैटेगरी 2बी में से दिया गया है। इसका अर्थ है कि कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने ओबीसी बंधुओं के अधिकार में सेंधमारी कर मुसलमानों को दिया है।

भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने ये जो निर्णय लिया है, यह तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है। हमने सदैव देखा है कि कांग्रेस पार्टी व उसके घटक दलों की राजनीति परिवारवाद, तुष्टिकरण और जातिवाद के आधार पर ही चलती है। इसलिए ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि कहीं न कहीं राहुल गांधी पॉलिटिकली अनफिट हैं, इसलिए वे तुष्टिकरण के माध्यम से अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

पात्रा ने उर्दू में तुकांत पंक्तियों का प्रयोग करते हुए उन पर कटाक्ष किया। उन्होंने मुगल बादशाह औरंगजेब पर आधारित एक नाटक में कहा, “आलमगीर राहुल-जेब” “जहांपनाह” बनने की महत्वाकांक्षा रखते है। उन्होंने दावा किया कि ऐसे ही 1947 और उससे पहले नेहरू जी की महत्वाकांक्षा के कारण जो बात केवल एक चिंगारी के रूप में आरंभ हुई थी, वो देश के विभाजन पर समाप्त हुई। ‘मुझे राष्ट्राध्यक्ष बनना है…’ उसके लिए भारत के टुकड़े किए गए। आज राहुल गांधी उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए, जो आज 4 प्रतिशत पर शुरू हुआ है, कल वो 100 प्रतिशत करने की मंशा इन लोगों में है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights