बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे दिन लंच तक 1 विकेट खोकर 275 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 321 रनों की हो गई है।
भारत की पहली पारी 150 रनों पर आउट हो गई थी। जिसके बाद टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को महज 104 पर आउट कर दिया था। इसके बाद भारत दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के बेहतरीन शतक की बदौलत एक बड़े स्कोर और बड़ी बढ़त की ओर अग्रसर हो चुका है।
तीसरे दिन की सुबह भारत को एकमात्र झटका केएल राहुल के तौर पर लगा जिन्होंने 176 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली। राहुल को मिशेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। राहुल ने अपनी संयमित पारी में 5 चौके लगाए।
इसी बीच बाएं हाथ के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर का चौथा शतक ठोक दिया। लंच ब्रेक तक जायसवाल 264 गेंदों पर 141 रनों की पारी खेलकर नाबाद हैं। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए हैं। उनके साथ क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल भी 25 रन बनाकर टिके हुए हैं।
इससे पहले भारत ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को महज 104 रनों पर ढेर कर दिया था। कप्तान बुमराह ने गेंदबाजी का भी कुशल नेतृत्व करते हुए 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। हर्षित राणा को 3 और मोहम्मद सिराज को भी 2 विकेट मिले थे।
यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच है। यह सीरीज इस बार पांच टेस्ट मैचों की हो रही है। भारतीय टीम अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार की पृष्ठभूमि के साथ आ रही है। ऐसे में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए उनको न केवल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीतनी होगी, बल्कि जीत का अंतर भी बड़ा रखना होगा।