अचानक तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वायु सेवा के हेलीकॉप्टर ‘चीता’ की लैंडिंग पायलट को किसान के खेत में करनी पड़ गई। यह खेत यूपी और हरियाणा की सीमा पर है। ये गांव लेदा खास यमुनानगर जिले में पड़ता है। अचानक उतरे हेलीकॉप्टर को देखकर गांव के लोग पहले तो घबराए फिर इकट्ठा हो गए।
यह खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया। पुलिस अभी भीड़ को हटा ही रही थी कि इस दौरान कुछ लोगों ने हेलीकॉप्काटर का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह मामला भारतीय वायु सेना से जुड़ा होने के कारण लोगों को आगाह किया गया कि वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल ना करें लेकिन इसके बावजूद भी कुछ युवकों ने वीडियो वायरल कर दी।
इसके बाद सरसावा स्थित वायु सेवा स्टेशन से तकनीकी विशेषज्ञों को बुलाया गया। करीब एक घंटे की चेकिंग के बाद विशेषज्ञों बताया कि इंजन के नोजल में खराबी आ गई थी। इसके बाद मौके पर ही नोजल को ठीक किया गया। ठीक होने के बाद हेलीकॉप्टर ने सरसावा एयरबेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी। सरसावा पुलिस के मुताबिक कोई तकनीकी खराबी आई थी, जिसकी वजह से अपात लैंडिंग करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर में सेना के तीन जवान सवार थे सभी सुरक्षित हैं।