भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ‘मोहब्बत की दुकान’ नारे को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता वास्तव में ‘‘नफरत का मेगा मॉल” चला रहे हैं। नड्डा ने गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया। नड्डा ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के बाद पंचमहाल जिले के गोधरा में एक रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर ‘‘परिवार केंद्रित दलों” में बदलने और आमजन के कल्याण की चिंता नहीं करने का आरोप लगाया।