उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां ओवरवेट को लेकर उड़ाए गए मजाक से नाराज युवक ने दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. दोनों घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना गुरुवार को खजनी थाना क्षेत्र में हुई. यहां बेलघाट निवासी अर्जुन चौहान अपने चाचा के साथ मंदिर के पास आयोजित एक सामुदायिक भोज में शामिल होने गया था. भोज के दौरान मंजहरिया गांव के अनिल चौहान और शुभम चौहान ने अर्जुन के ओवरवेट को लेकर मजाक उड़ाया और उसे ‘मोटू’ कहकर चिढ़ाया.

पुलिस के मुताबिक, इस मजाक से आहत अर्जुन ने अपने दोस्त आसिफ खान के साथ मिलकर दोनों को सबक सिखाने की योजना बनाई. भोज के बाद अर्जुन और आसिफ ने हाईवे पर अनिल और शुभम का पीछा किया. पहले प्रयास में वे असफल रहे, लेकिन बाद में टेनुआ टोल प्लाजा के पास उनकी कार को रोककर दोनों को बाहर खींचा और गोलीबारी कर दी.

गोलियों की आवाज सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शुभम चौहान के पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की और आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights